संस्थापक

स्व0 त्रिभुवन सिंह यादव

श्री रामदास महाविद्यालय,दुल्लहपुर-गाजीपुर (उ0प्र0)उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक स्थापित तथा ख्यातिप्राप्त नाम है | इस महविद्यालत में उत्तम शिक्षा पद्धति, योग्य एवं अनुभवी प्राध्यापक, स्तरीय अनुशासन व्यवस्था तथा व्यक्तित्व निर्माणकारी सह शैक्षणिक गतिविधियो इसे एक उत्तम शिक्षा संस्थान के रूप में स्थापित करती है | जहां एक ओर महाविद्यालय में परम्परागत विषयों का शिक्षण होता है, वही बीoए०, बी0एड0 ...

Read More

प्राचार्य

डॉ0 गोविन्द शरण सिंह

श्री रामदास महाविद्यालय दुल्लहपुर -गाजीपुर इस नये शैक्षणिक सत्र की ओर तीव्र गति से गतिशील है वर्ष 1999 महाविद्यालय की स्थापना वर्ष था। शिक्षा संकाय (बी0एड0) एवं कला संकाय में सात विषयों , हिन्दी , संस्कृत, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल,गृहविज्ञान,मध्यकालीन इतिहास से सुयोग्य अध्यापको के निर्देशन में पठन-पाठन प्रास्म्भ हुआ।

Read More

उप-प्रबन्धक

विपुल सिंह

शिक्षा और ज्ञान के विस्तार के क्रम में गाजीपुर में उच्च शिक्षा को नयी दिशा देने के लिए इस महाविद्यालय की स्थापना की गई। प्राकृतिक सौन्दर्य से आच्छादित यह महाविद्यालय क्षेत्रीय अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है। इस क्रम में अध्ययन अध्यापन के विशिष्ट वातवरण का निर्माण परिसर में किया गया है। शिक्षा का विस्तार सूदूरवर्ती क्षेत्र में करना इस महाविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है। इस दिशा में हम निरन्तर प्रयत्नशील हैं।

Read More
स्नातक कला संकाय (बी0ए0)

हिन्दी , संस्कृत, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल,गृहविज्ञान,मध्यकालीन इतिहास

Read More
शिक्षा संकाय (बी0एड0)

कालेज कोड-

उपलब्ध सीट - 100-

Read More

हमारे बारे में

ग्रामीण छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से श्री रामदास महाविद्यालय,दुल्लहपुर-गाजीपुर (उ0प्र0) की स्थापना प्रायः ऐसी जगहों पर की गयी है जहाँ पहले से महाविद्यालय का अभाव है। महाविद्यालय की स्थापना इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर की गयी।

दुल्लहपुर झोटारी में स्थित यह संस्थान कई एकड़ के परिसर में विकसित किया गया है। इस महाविद्यालय में उल्लेखनीय सफलता पायी है। छात्राओं के बीच खेलकूद और शिक्षणेतर गतिविधियों की सुदृढ़ परम्परा यहाँ की विशेषता रही है। नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षाओं के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं। प्राध्यापक अपनी कक्षाओं के प्रति सजग रहे हैं।

इस बात का सदैव ख्याल रखा जाता है कि छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार का भेद-भाव न हो। परिसर रैगिंग से पूरी तरह मुक्त है। परिसर को साफ-सुथरा और हरा-भरा रखने में प्राचार्य-प्राध्यापकों की प्रेरणा और कर्मचारियों की मुस्तैदी यहाँ देखी जा सकती है।विभिन्न अवसरों पर छात्राओं की सहायता से स्वच्छता और वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित कराए जाते रहे हैं। गाँव की छात्राएँ तेजी से आगे बढ़ रही हैं।

About College DR. RAMMANOHAR LOHIA DEGREE COLLEGE,DHAMUPUR JHOTARI-GHAZIPUR (U.P.)